असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में शिल्पी ने मारी बाजी

परीक्षा में परिणाम बेहतर आने से शिल्पी को पटना विश्वविद्यालय आवंटित किया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 6, 2025 6:04 PM

प्रतापगंज. भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 8 निवासी महेश नारायण दास की पुत्री शिल्पी कुमारी ने बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन पटना द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में बिहार के सभी श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त की है. परीक्षा में परिणाम बेहतर आने से शिल्पी को पटना विश्वविद्यालय आवंटित किया गया है. लोगों ने शिल्पी को इस सफलता के लिए बधाई दी है. अपनी इस सफलता का श्रेय शिल्पी माता-पिता सहित परिवार के सदस्यों को देती है. शिल्पी ने बताया कि अगर व्यक्ति सच्ची लगन से मेहनत करे तो उसे हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है. उधर, खुशी से गदगद शिल्पी के भाई नीरज लाल दास व पंकज कुमार दास बताते हैं कि वह बचपन से ही मेधावी होने के साथ साथ मृदुभाषी भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है