डॉ शांति भूषण बने आईएमए बिहार के असिस्टेंट सेक्रेटरी

डॉ शांति भूषण वर्तमान में आईएमए सुपौल के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | April 10, 2025 5:58 PM

सुपौल. सुपौल जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शांति भूषण को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बिहार शाखा का असिस्टेंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इस आशय की औपचारिक घोषणा आईएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ एके यादव एवं राज्य सचिव डॉ एसके द्वारा संयुक्त रूप से पत्र जारी कर की गई. जारी पत्र में बताया गया कि डॉ शांति भूषण का चयन आईएमए बिहार के असिस्टेंट सेक्रेटरी पद पर सर्वसम्मति से किया गया है. अध्यक्ष एवं सचिव ने विश्वास जताया कि डॉ भूषण के नेतृत्व में संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और आईएमए की गतिविधियां अधिक प्रभावी ढंग से संचालित होंगी. उन्होंने संगठन के विस्तार, सदस्य संख्या में वृद्धि तथा कार्यों के सुचारू संचालन हेतु उन्हें शुभकामनाएं भी दी. डॉ शांति भूषण वर्तमान में आईएमए सुपौल के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. वे लंबे समय से संगठन से जुड़े हैं और कोविड 19 महामारी के दौरान उल्लेखनीय सेवा कार्य कर एक मिसाल कायम कर चुके हैं. उनके राज्य स्तर पर पदभार ग्रहण करने की खबर से सुपौल जिला में हर्ष और उत्साह का माहौल है. डॉ भूषण को बधाई देने वालों में डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह, डॉ अभिषेक, डॉ संतोष झा, डॉ शुभ्रांशु शेखर, डॉ मयूरी कुमारी, रेडक्रॉस सचिव रामकुमार चौधरी, पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार अमरेन्द्र कुमार अमर, अंबेडकर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद पासवान, दयानंद ठाकुर, अभय तिवारी, चंद्रशेखर चौधरी, खुर्शीद आलम सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है