जरूरतमंदों की सेवा समाज के लिए प्रेरणादायी : डीएम

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, सुपौल शाखा के सौजन्य से सोमवार को कड़ाके की ठंड से पीड़ित असहाय व वृद्ध लोगों के बीच 150 कंबलों का वितरण किया गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 29, 2025 6:29 PM

कड़ाके की ठंड में रेड क्रॉस बना सहारा, 150 असहायों के बीच कंबल वितरण सुपौल. इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, सुपौल शाखा के सौजन्य से सोमवार को कड़ाके की ठंड से पीड़ित असहाय व वृद्ध लोगों के बीच 150 कंबलों का वितरण किया गया. इस मानवीय सेवा कार्यक्रम में डीएम सह रेड क्रॉस अध्यक्ष सावन कुमार व उपाध्यक्ष सीएस डॉ ललन कुमार ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति रही. मौके पर डीएम ने रेड क्रॉस द्वारा भीषण ठंड के दौरान किए जा रहे मानवीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा समाज के लिए प्रेरणादायी है. रेड क्रॉस चेयरमैन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में रेड क्रॉस की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. प्रबंध समिति के सभी सदस्य सेवा कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और जरूरत के समय आगे बढ़कर सहयोग करते हैं. कार्यक्रम में रेड क्रॉस प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन सुब्रत मुखर्जी, सचिव राम कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष अभय तिवारी, पूर्व सचिव अमरेंद्र कुमार अमर, गोविंद पासवान, नीलम कुमारी, मो खुर्शीद आलम, चंद्रशेखर चौधरी, पेट्रोन सदस्य राघवेन्द्र झा राधव, संजय अग्रवाल, जगन्नाथ चौधरी, डॉ राजाराम गुप्ता, संतोष चौहान सहित आजीवन सदस्य रामजी प्रसाद, प्रमोद यादव, अमरनाथ साह, पंकज मेहता, अनिकेत सिंह, प्रवीण कुमार उपस्थित रहे. अंत में सचिव राम कुमार चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है