स्व रणधीर वर्मा अंडर 19 वनडे ट्रॉफी – पहले मैच में समस्तीपुर ने सहरसा को 109 रनों से किया पराजित
दूसरा मैच शनिवार को बेगूसराय बनाम समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा
सुपौल. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पटना द्वारा आयोजित स्व रणधीर वर्मा अंडर 19 वनडे ट्रॉफी सेंट्रल जोन के मैच का आयोजन जिला क्रिकेट एसोसिएशन सुपौल द्वारा आउटडोर स्टेडियम परिसर में शुक्रवार को आयोजित किया गया. मैच का विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नवीन गुप्ता, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार पप्पू, सुजात अली, कोषाध्यक्ष मनोज झा एवं मणिभूषण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. जिसके बाद एसडीएम सहित अन्य अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. स्व रणधीर वर्मा अंडर 19 वनडे ट्रॉफी सेंट्रल जोन का पहला मुकाबला समस्तीपुर बनाम सहरसा के बीच खेला गया. पहले मैच में समस्तीपुर की टीम ने सहरसा को 109 रनों से पराजित किया. समस्तीपुर के कप्तान अभिनव कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मौसम खराब होने की वजह से मैच 40 ओवर के मैच का आयोजन किया गया. बल्लेबाजी करने उतरी समस्तीपुर की टीम निर्धारित 40 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें बल्लेबाज प्रियांशु कुमार ने 47 गेंद पर 10 चौका की मदद से नाबाद 66 रन, मो बदरे आलम ने 64 गेंद पर 05 चौका व 02 छक्का की मदद से 65 रन, आदित्य विनय ने 59 गेंद पर 08 चौका व 01 छक्का की मदद से 64 रन, साहिल बिभूति ने 71 गेंद पर 08 चौका की मदद से 57 रन का शानदार पारी खेला. सहरसा की ओर से गेंदबाज साफिन नुर, अभिनव दयानंद, अरजित बिमलेन्द्र व आयुष मुकेश ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम ने 37.2 ओवर में 177 रन पर ही सिमट गयी. सहरसा की ओर से बल्लेबाज आयुष मुकेश ने 27 गेंद पर तीन चौका व चार छक्का की मदद से 46 रन, प्रणव संजय ने 47 गेंद पर 06 चौका की मदद से 31 रन, अभिनव आनंद ने 61 गेंद पर एक चौका की मदद से 25 रन एवं नीतीश कुमार ने 23 गेंद पर दो चौका की मदद से 14 रनों का योगदान दिया. समस्तीपुर के गेंदबाज साश्वत वत्स ने 7.2 ओवर में 34 रन देकर 04, मनीष गुलाब ने 08 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट एवं आयुष मिथिलेश ने 04 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया. मैच में निर्णायक की भूमिका में दिलीप मिश्रा व नैयर अली मौजूद थे. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नवीन गुप्ता ने बताया कि सेंट्रल जोन में कुल पांच टीमें भाग ले रही है. जिसमें समस्तीपुर, खगडि़या, बेगुसराय, सहरसा एवं सुपौल की टीम शामिल है. वहीं दूसरा मैच शनिवार को बेगूसराय बनाम समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
