30 मार्च से 07 अप्रैल तक सहस्त्र चंडी महायज्ञ, 29 मार्च को निकाली जायेगी कलशयात्रा
सदर प्रखंड के बाबा पीठ काली धाम कर्णपुर में चैत नवरात्रि के मौके पर 30 मार्च से 07 अप्रैल तक सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा.
सुपौल. सदर प्रखंड के बाबा पीठ काली धाम कर्णपुर में चैत नवरात्रि के मौके पर 30 मार्च से 07 अप्रैल तक सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसमें लगभग 51 पंडित और आचार्य भाग लेंगे. इस यज्ञ में देवी भागवत कथा का 09 दिवसीय आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालु भाग ले इसके लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी है जो श्रद्धालुओं एवं भक्तजन से संपर्क करेंगे. आयोजन समिति से जुड़े साधक भगवान जी पाठक ने बताया कि गुरुदेव पंडित जीवेश्वर मिश्र के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में यह महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. वहीं संपर्क हेतु कई टीम का गठन किया गया है. इसमें सुबोध पाठक, अमरेश पाठक, संजीव झा, चंद्रकांत, विरेंद्र चौधरी, साधनानंद, अमित झा, बिनोद चौधरी, भवेश सिंह, अजीत पाठक, बोआ सहित लगभग दो दर्जन प्रेमी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को आमंत्रित कर रहें है. भगवान जी पाठक ने बताया कि 29 मार्च 2025 को कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सैकड़ो संख्या में महिलाऐ भाग लेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
