सचिन ने दिल्ली पहुंच नवीन को दी बधाई
गौरतलब है कि नितिन नवीन को संगठनात्मक राजनीति का अनुभवी चेहरा माना जाता है
राघोपुर. बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितिन नवीन को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस महत्वपूर्ण दायित्व की घोषणा के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है. इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन माधोगड़िया ने दिल्ली स्थित नितिन नवीन के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई दी. इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच संगठनात्मक मजबूती और आगामी राजनीतिक रणनीतियों को लेकर भी चर्चा हुई. सचिन माधोगड़िया ने नितिन नवीन को बधाई देते हुए कहा कि उनका राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चयन न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि नितिन नवीन का संगठनात्मक अनुभव, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव और सशक्त नेतृत्व क्षमता पार्टी को नई दिशा और ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगी. कहा कि नितिन नवीन लंबे समय से पार्टी संगठन में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं. उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में भाजपा और अधिक मजबूत, संगठित एवं प्रभावी होगी. गौरतलब है कि नितिन नवीन को संगठनात्मक राजनीति का अनुभवी चेहरा माना जाता है. वे लगातार कई वर्षों से पार्टी और सरकार में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
