अतिक्रमण से सड़क सिकुड़ी, आवागमन में परेशानी

ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण अब तक सड़क की पक्कीकरण नहीं किया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 17, 2025 5:50 PM

कटैया-निर्मली. थुमहा पंचायत के बेलोखरा वार्ड 3 में सूर्यनारायण यादव के घर से तिलावे नदी जाने वाली सड़क की पक्कीकरण अब तक नहीं किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण अब तक सड़क की पक्कीकरण नहीं किया गया है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. सड़क को ग्रामीणों ने कहीं अस्थाई तो कहीं स्थाई तौर पर अतिक्रमण कर लिया है. इसके कारण इस सड़क की चौड़ाई महज 2 से 3 मीटर बची है. सरकारी नक्शे में सभी ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई 12 से 13 मीटर है. ग्रामीण नवीन कुमार डब्लू, प्रभाष यादव, राजीव यादव, लाल पासवान, मिथलेश यादव आदि ने बताया कि सड़क के अतिक्रमण से यातायात में परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क हादसे में वृद्धि का एक मुख्य कारण अतिक्रमण भी है. सड़क अतिक्रमण से बड़े वाहन तो दूर छोटे चारपहिया वाहनों के परिचालन में भी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग से कई बार अनुरोध किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण से कई सड़कें पगडंडी बन गई है. ग्रामीणों ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है