24 को राजद की होगी राज्य स्तरीय बैठक, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने का किया आह्वान

नीतीश सरकार में बिहार की लोग असुरक्षित महसूस करने लगे है

By RAJEEV KUMAR JHA | March 28, 2025 6:41 PM

सरायगढ़. नीतीश सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती, छिनतई सहित अन्य प्रकार के घटनाओं अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. नीतीश सरकार में बिहार की लोग असुरक्षित महसूस करने लगे है. उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी ने शुक्रवार को भपटियाही बाजार में पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहन यादव के आवास पर राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 24 अप्रैल को पटना में आयोजित किया जाएगा. जिसमें लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव सहित राजद के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने राज्य स्तरीय बैठक में अधिक से अधिक संख्या में राजद कार्यकर्ताओं को भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार तीसरे नंबर की पार्टी है. पूरे बिहार में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. बिहार में डबल इंजन की सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. बिना पैसे लिए किसी भी कार्यालय में आम लोगों का काम नहीं हो रहा है. सभी सिस्टम फेल हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ लोगों की नौकरी देने और 15-15 लाख रुपए सभी लोगों के खाते में भेजने की वादा झूठा साबित हुआ है. प्रधानमंत्री के कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. नहीं विशेष पैकेज दिया जा रहा है. बिहार के लोगों के साथ छलने का काम किया जा रहा है. बैठक को पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव, प्रो श्याम यादव ने भी नीतीश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए संबोधित किया. बैठक में उपेंद्र प्रसाद यादव, गजेंद्र यादव, रौनक यादव, अरविंद कुमार यादव, सीताराम मंडल, जयशंकर आजाद, सौरभ शर्मा, धीरज रंजन, रमेश गुप्ता, सुधीर मंडल, मनोज कुमार, सनोज कुमार, धीरज रंजन, जयशंकर आजाद, जागेश्वर यादव, अनिल साह, प्रदीप पांडे, अभिषेक कुमार, सुधीर मंडल, प्रमोद यादव, वीरेंद्र यादव, गोपाल साह साहित्य अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है