अगलगी की बढ़ रही घटनाएं, दमकल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

मांग पत्र में वर्णित समस्याओं को जरूरी बताते इसका समाधान करवाने का अनुरोध किया है

By RAJEEV KUMAR JHA | April 17, 2025 6:01 PM

छातापुर. छातापुर थाना में दमकल उपलब्ध कराने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा समाजसेवी सुभाष कुमार यादव ने त्रिवेणीगंज एसडीएम को मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र में वर्णित समस्याओं को जरूरी बताते इसका समाधान करवाने का अनुरोध किया है. मांग पत्र की प्रतिलिपि डीएम और बीडीओ को भी दिया गया है. मांगपत्र में बताया है कि प्रखंड मुख्यालय में स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पाया है. स्टेडियम नहीं बनने के कारण इलाके के युवा एवं किशोर वर्ग को विभिन्न खेलों का अभ्यास करने व टूर्नामेंट आयोजन करने में दिक्कतों का सामना करना पडता है. जबकि सभी प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण करवा रही है. श्री यादव ने कहा है कि क्षेत्र में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, वह आगे बढ़ना चाहते हैं. लेकिन अभ्यास और खेल गतिविधियों के लिए बड़ा मैदान नहीं होने से उन्हें परेशानी होती है. बताया कि मुख्यालय बाजार में एसएच 91 किनारे बने अधूरा नाला वर्षों से जाम रहने के कारण गंदा व दुर्गंध पानी प्रखंड कार्यालय के सामने सहित कई स्थानों पर जमा रहता है. हल्की बारिश में बाजार में नारकीय स्थिति बन जाती है. जिसके कारण आमलोगों को विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. बताया है कि प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. परंतु एक भी दमकल वाहन उपलब्ध नहीं है. घटनाओं के मद्देनजर बड़ा दमकल वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. ऐसा कई बार देखा गया है कि मौके पर पहुंचा छोटा दमकल आग पर नियंत्रण पाने में असमर्थ साबित हुआ है. प्रखंड क्षेत्र में जब भी कभी अगलगी की घटना होती है तो थाना से छोटा दमकल भेजा जाता है. युवा समाजसेवी ने बताया है कि एसडीएम ने सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए निदान की दिशा में आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है