प्रखंड प्रमुख ने उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुलाने का किया अनुरोध

प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने बीडीओ को पत्र भेजकर उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुलाने को कहा है. खाद की कालाबजारी के कारण किसानों को ससमय खाद नहीं मिलने के कारण बैठक बुलाने की आवश्यकता जतायी गयी है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 22, 2025 7:09 PM

छातापुर. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने बीडीओ को पत्र भेजकर उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुलाने को कहा है. खाद की कालाबजारी के कारण किसानों को ससमय खाद नहीं मिलने के कारण बैठक बुलाने की आवश्यकता जतायी गयी है. पत्र की प्रतिलिपि बीएओ सहित वरीय अधिकारियों को भी प्रेषित की गयी है. प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार एवं पंसस भवेश यादव व वकील यादव के द्वारा किसान भवन पहुंच कर बीएओ को पत्र की प्रतिलिपि सौंपी गयी है. प्रतिनिधि श्री सरदार ने बताया कि खेती का पीक सीजन चल रहा है. किसान खाद के लिए परेशान हैं. बताया है कि खाद दुकानदार सामान्य तौर पर किसान को खाद नहीं रहने की बात कहते हैं, परंतु दुकानदार ऊंची कीमत लेकर किसान को खाद बेच रहे हैं. दुकानदार के व्यवहार से लगता है कि किसानों के लिए आवंटित खाद की कालाबजारी हो रही है. कालाबजारी के कारण ही किसान खाद के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. आर्थिक शोषण के शिकार होने को मजबूर हैं. बताया कि एसी स्थिति के मद्देनजर उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुलाना आवश्यक है. लिहाजा बीडीओ से एक सप्ताह के अंदर बैठक आहूत करने का अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है