अग्निकांड पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित

इस राहत कार्यक्रम के तहत कुल 76 पीड़ित परिवारों को तिरपाल व साबुन उपलब्ध कराए गए

By RAJEEV KUMAR JHA | April 9, 2025 6:27 PM

राघोपुर. इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा राघोपुर प्रखंड अंतर्गत विशनपुर पंचायत में हाल ही में हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित परिवारों के बीच बुधवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस राहत कार्यक्रम के तहत कुल 76 पीड़ित परिवारों को तिरपाल व साबुन उपलब्ध कराए गए. राहत वितरण कार्यक्रम में निर्मली के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, रेड क्रॉस चेयरमैन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह, सचिव राम कुमार चौधरी, अभय तिवारी, खुर्शीद आलम, रामजी प्रसाद साह, भूपेन्द्र कुमार मेहता, कमल प्रसाद यादव, प्रवीण मंडल, उदय गोइत, मो नूर आलम, सत्तो मेहता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर रेड क्रॉस के अमरनाथ साह, पंकज मेहता, और मोहित झा ने विशेष सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह ने कहा, इस भीषण अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को रेड क्रॉस द्वारा छोटा-सा सहयोग दिया गया है, लेकिन इस त्रासदी ने सभी को व्यथित कर दिया है. भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता अत्यंत आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है