युवा संघ सिमराही ने अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई परिवार बेघर हो गए
राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 05 में बीती बुधवार की रात आग लगने की एक भीषण घटना में सात घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई परिवार बेघर हो गए. उन्हें भारी क्षति का सामना करना पड़ा. आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलते ही युवा संघ नगर पंचायत सिमराही के अध्यक्ष कुंदन जायसवाल के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने घटना स्थल पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. राहत सामग्री में चौकी, गद्दा, तकिया, दरी, चादर, कंबल, तिरपाल, खाद्य सामग्री सहित दैनिक उपयोग की अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थी. इस अवसर पर युवा संघ के सदस्यों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा होना उनका सामाजिक दायित्व है. युवा संघ के अध्यक्ष कुंदन जायसवाल ने कहा कि युवा संघ नगर पंचायत सिमराही भविष्य में भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए सेवा, सहयोग और समर्पण के साथ सदैव तत्पर रहेगा. राहत कार्य के दौरान युवा संघ के सदस्य संत अमरजीत, प्रमोद साह, देवादित्या सेन, सुभाष ठाकुर, मंगेश सिंह, आशीष रवि सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
