तीन अग्निकांड पीड़ितों को रेड क्रॉस ने दी राहत सामग्री
सभी ने रेड क्रॉस द्वारा किए गए इस मानवीय सहयोग की सराहना करते हुए इसे पीड़ितों के लिए बड़ी राहत बताया
सुपौल. इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, सुपौल शाखा की ओर से गढ़बरूवारी वार्ड संख्या 10 में हाल ही में हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित तीन पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की गई. रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह ने पीड़ित परिवारों को तिरपाल, हाइजीन किट, बाल्टी, मच्छरदानी और चादर देकर तत्काल सहायता पहुंचायी. इस अवसर पर रेड क्रॉस के सचिव राम कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष अभय तिवारी, प्रबंध समिति सदस्य खुर्शीद आलम और चंद्र शेखर चौधरी के साथ-साथ जिला पार्षद रजनीश सिंह, वार्ड पार्षद पप्पू सिंह, अजय सिंह और पंकज मेहता भी मौजूद रहे. सभी ने रेड क्रॉस द्वारा किए गए इस मानवीय सहयोग की सराहना करते हुए इसे पीड़ितों के लिए बड़ी राहत बताया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की घटना के बाद पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत मिलना बेहद जरूरी था, जिसे रेड क्रॉस ने समय पर पूरा किया. इस पहल से जरूरतमंद परिवारों को नई उम्मीद मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
