चलती बस का पिछले दो टायर खुले, चालक की सुझबूझ से बचे दर्जनों यात्री

यह घटना हाई स्कूल भपटियाही के समीप घटी, जिसमें बस में सवार करीब 55 यात्री बाल-बाल बच गये

By RAJEEV KUMAR JHA | April 16, 2025 7:03 PM

सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. हरियाणा से सिलीगुड़ी जा रही राजलक्ष्मी हमसफ़र ट्रेवल्स के पिछले हिस्से के बाएं तरफ का दोनों टायर अचानक चलती बस से खुल गये. यह घटना हाई स्कूल भपटियाही के समीप घटी, जिसमें बस में सवार करीब 55 यात्री बाल-बाल बच गये. बस चालक हरदीप सिंह की सूझबूझ से बस को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार, बस हरियाणा से सिलीगुड़ी जा रही थी और पूरी तरह रिजर्व थी. जैसे ही बस एनएच 27 पर हाई स्कूल के पास पहुंची, अचानक पिछले बाएं ओर के दोनों टायर निकल गये. इससे बस करीब 50 फीट तक घिसटती चली गयी. घटना के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. कुछ यात्रियों को मामूली खरोंचें आई हैं, पर सभी को सुरक्षित बताया जा रहा है. बाद में दूसरा टायर लगाकर बस को गंतव्य सिलीगुड़ी के लिए रवाना कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने चालक की सतर्कता की सराहना की, जिससे एक बड़ा जानलेवा हादसा होने से टल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है