बलिया को 17 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा गया

आज मुजफ्फरपुर व गया के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच

By RAJEEV KUMAR JHA | December 25, 2025 6:03 PM

– गया टीम के गौतम विजय को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार – आज मुजफ्फरपुर व गया के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच सुपौल. परसरमा-परसौनी पंचायत स्थित कुहली खेल मैदान पर गुरुवार को शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी का दूसरा लीग मुकाबला गया और बलिया के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में गया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बलिया को 17 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. बलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. निर्धारित 25 ओवर के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गया की टीम ने आक्रामक शुरुआत की. गया की ओर से गौतम विजय ने मात्र 32 गेंदों में 05 चौके और 05 छक्कों की मदद से 57 रनों की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली. गौतम विजय के अलावा रंजन ने भी अहम भूमिका निभाई. रंजन ने 01 चौका और 06 छक्कों की मदद से 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिससे गया का स्कोर तेजी से आगे बढ़ता गया. तरुण कुमार ने 33 रन, अंकित सिंह ने 31 रन व सुभाष शर्मा ने 20 रन का योगदान देकर टीम के स्कोर को मजबूत आधार प्रदान किया. निर्धारित 25 ओवर में गया की टीम 09 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाने में सफल रही, जो इस मैदान पर एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य माना जा रहा था. 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलिया की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. बलिया के बल्लेबाज आयुष्मान सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गया के गेंदबाजों पर दबाव बनाया. आयुष्मान सिंह ने 49 गेंदों में 03 चौके और 06 छक्कों की मदद से बेहतरीन 71 रन बनाए और अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने का प्रयास किया. उनके अलावा ऋतुराज ने 26 गेंदों पर 05 चौके और 01 छक्का लगाकर 38 रनों की उपयोगी पारी खेली. अभय कुमार ने 28 रन, शुभम सिंह ने 21 रन, दीपक पांडे ने 17 रन और अमरेन्द्र तिवारी ने 14 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की. हालांकि, नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण बलिया की टीम रन गति को बरकरार नहीं रख सकी. 25 ओवर के खेल के बाद बलिया की टीम 08 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी और मुकाबला 17 रनों से हार गई. मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गया के बल्लेबाज गौतम विजय को ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उनके आक्रामक अर्धशतक ने मैच की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई. आयोजन समिति ने बताया कि शुक्रवार को शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी का सेमीफाइनल मुकाबला गया और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है. मैच में निर्णायक की भूमिका सन्नी वर्मा और रवि कुमार सिंह ने निभाई, जबकि कॉमेंट्री की जिम्मेदारी पीएन शेखर और सुधांशु कात्यान ने संभाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है