विशेष शिविर में बनाया गया राशन कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र
बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में आधा दर्जन जगहों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया
चौथम. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को चौथम प्रखंड के विभिन्न आधा दर्जन अनुसूचित जाति टोला में विशेष विकास शिविर के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद सहित बीपीआरओ मयंक भी शामिल हुए. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में आधा दर्जन जगहों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि विशेष शिविर में आवेदन के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए 23 राशन कार्ड बनाया गया. जबकि 27 जन्म प्रमाणपत्र भी बनाया गया. बीडीओ ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों के अनुरोध पर नीरपुर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. रोहियार में एससी टोला में एक सड़क का निर्माण करवाया जाएगा. धुतौली पंचायत के मालपा मुसहरी टोला में भी शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें की विभागों के अधिकारी पहुंचे. सीपीआई के जिला सचिव सह पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, भाजपा नेता निरंजन प्रसाद सिंह आदि ने भाग लिया. आयोजित शिविर में पीएम आवास में नाम जोड़ने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, जॉब कार्ड बनवाने, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने, घर में बिजली मीटर लगवाने, शौचालय निर्माण के लिए अन्य सभी प्रकार के आवेदन जमा लिए गये. मौके पर नीरपुर पंचायत के मुखिया प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
