सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में रामनवमी पर रंगोली प्रतियोगिता व रामलीला का भव्य आयोजन
संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता और रामलीला मंचन ने सभी का मन मोह लिया
सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के कल्चरल क्लब द्वारा रामनवमी के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता और रामलीला मंचन ने सभी का मन मोह लिया. रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के माध्यम से रामनवमी से जुड़ी भावनाओं को रंगों के माध्यम से खूबसूरती से उकेरा. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और सांस्कृतिक समझ देखने लायक रही. रामलीला के मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों और जीवन मूल्यों को जीवंत करते इस मंचन में छात्रों ने अपनी अभिनय प्रतिभा का अद्भुत परिचय दिया. दर्शकों ने प्रस्तुति की भूरी-भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के इंचार्ज आनंद प्रकाश, क्लब एडवाइजर डॉ चंद्रशेखर कुमार और को-एडवाइजर जय कुमार की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन सराहनीय रहा. उनके सहयोग से आयोजन को सुव्यवस्थित और प्रभावशाली रूप दिया गया. कल्चरल क्लब के सभी सदस्यों की मेहनत और समर्पण ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह आयोजन न केवल संस्थान में सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने वाला रहा, बल्कि भारतीय परंपराओं और मूल्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी एक प्रेरणादायी पहल साबित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
