क्विज विजेता छात्र सम्मानित, डीसी ने किया जल संरक्षण का आह्वान

तीनों विजेताओं को क्रमशः 5,000, 4,000 एवं 3,000 की प्रोत्साहन राशि का चेक, पदक, प्रमाण पत्र, डायरी, पेन एवं एटलस प्रदान किए गए

By RAJEEV KUMAR JHA | January 6, 2026 6:36 PM

सुपौल. ग्रामीण विकास विभाग, सुपौल द्वारा मंगलवार को जिले में जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों में जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं हरित मिशन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया. यह क्विज़ प्रतियोगिता दिनांक 23 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई थी. जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने की. कार्यक्रम में अनित कुमार, निदेशक, एनईपी, राम जी, डीपीओ, डीपीओ शिक्षा विभाग, जिला मिशन प्रबंधक (वाईपी) जेजेएचएम सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. क्विज़ प्रतियोगिता में सोनू कुमार (कक्षा 9, उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल, प्रखंड सुपौल) ने प्रथम स्थान, श्रीकांत कुमार (कक्षा 10, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाड़ा, प्रखंड सुपौल) ने द्वितीय स्थान एवं अदिति कुमारी (कक्षा 10, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, डाभारी, प्रखंड सुपौल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीनों विजेताओं को क्रमशः 5,000, 4,000 एवं 3,000 की प्रोत्साहन राशि का चेक, पदक, प्रमाण पत्र, डायरी, पेन एवं एटलस प्रदान किए गए. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा असरफ ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जल-जीवन-हरियाली मिशन को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने छात्रों से जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है