पीडब्लूडी आइकन संतोष कुमार को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
मतदाताओं में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
सुपौल बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पीडब्लूडी आइकन, जिला स्वीप कोषांग के संतोष कुमार साह को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि संतोष कुमार साह द्वारा दिव्यांग मतदाताओं सहित समाज के सभी वर्गों में मतदाता जागरूकता फैलाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता बढ़ाने तथा समावेशी लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए किए गए प्रयास अत्यंत सराहनीय है. उनके सतत और समर्पित कार्यों से जिले में स्वीप गतिविधियों को नई गति और स्पष्ट दिशा मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रयास लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करते हैं और मतदाताओं में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस सम्मान समारोह में उप विकास आयुक्त सारा असरफ, प्रबंधक डीआरसीसी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. सभी ने श्री साह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
