एकल अभियान कार्यालय से निकाली गयी शोभयात्रा

कार्यकर्ता हाथों में भगवा झंडा एवं भगवा वस्त्र पहनकर श्री रामचरित मानस के दोहे गाते हुए एवं जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए गुजर रहे थे

By RAJEEV KUMAR JHA | April 7, 2025 6:53 PM

सुपौल. श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी के शुभ अवसर पर एकल अभियान जिला कार्यालय से अभियान के अध्यक्ष के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें बड़ी संख्या में सुपौल के आचार्य, सेवाव्रती एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय में शोभायात्रा निकाली गयी. कार्यकर्ता हाथों में भगवा झंडा एवं भगवा वस्त्र पहनकर श्री रामचरित मानस के दोहे गाते हुए एवं जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए गुजर रहे थे. अध्यक्ष डॉ राजा सिंह ने कहा समाज के ऐसे बच्चे जो विद्यालय नहीं जा पाते हैं. उनके बीच एकल अभियान कार्य कर रही है. उन बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने का कार्य कर रही है. शोभा यात्रा में नलिन जायसवाल, अशोक शर्मा, रामाधार सिंह, मनोज कुमार, संजीव यादव, प्रदीप आर्य, रंजीत कुमार, नीलू दीदी, रितू दीदी, लाखो दीदी, ललन कुमार, गौतम कुमार, पूनम दीदी एवं रामचंद्र जी प्रमुख रूप से थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है