सड़क जाम से आम लोगों की बढ़ी परेशानी

लोगों ने शासन-प्रशासन से इसके निदान की मांग की है

By RAJEEV KUMAR JHA | June 3, 2025 6:46 PM

निर्मली. नगर पंचायत निर्मली की सड़कों पर जाम की समस्याओं से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बैंक ऑफ इंडिया के आस पास सड़कों पर दर्जनों दुकानें रोज सजने व अवैध पार्किंग से अत्यधिक जाम होती है. यहां अवैध तरीके से सड़क पर ही पार्किंग और कतिपय स्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान सजा देने के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या लोगों को झेलनी पड़ती है. यहां अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और ना ही अतिक्रमणकारियों के प्रति विभाग सख्त दिख रहा है. लिहाजा अतिक्रमणकारियों की मनोबल बढ़ते ही जा रहा है. प्रशासन की उदासीनता को देखकर अराजकता व्याप्त है और आमजन परेशान है आवाजाही में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. लोगों ने शासन-प्रशासन से इसके निदान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है