बिजली ठीक करने के दौरान प्राइवेट मिस्त्री की करंट से मौत

जिला मुख्यालय वार्ड नंबर 13 बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार को पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक करने के दौरान घटी घटना

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 9:26 PM

सुपौल. जिला मुख्यालय वार्ड नंबर 13 बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार को पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के फुलकाहा निवासी चंदेश्वरी मंडल के पुत्र अनिल कुमार मंडल प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम करता था. मंगलवार को वह पोल पर चढ़ कर बिजली ठीक कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से पोल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मालूम हो कि मृतक का करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सुपौल में ही शादी हुआ था, अनिल को एक चार माह की पुत्री है. जिसके सिर से पिता का साया सदा के लिए उठ गया.

ट्रैक्टर के टेलर में बाइक सवार ने मारी ठोकर, दो जख्मी

राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में सोमवार की रात्रि एनएच 57 पर पचास पुल के समीप एक बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर के टेलर में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दो युवक भपटियाही थाना क्षेत्र के झिल्लाडुमरी निवासी बलराम मंडल के 18 वर्षीय पुत्र गजेंद्र कुमार तथा राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी चंदेश्वर मंडल के 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार प्रतापगंज की तरफ से सिमराही की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एनएच 57 पर सिमराही पचास पुला के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक टेलर से जा टकराई. जिसके कारण दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क और जा गिरा. इसके बाद जैसे ही राहगीरों की नजर उनदोनों पर पड़ी तो लोगों ने दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गजेंद्र कुमार के गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version