आपराधिक घटना व सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
सघन वाहन जांच अभियान अब लगातार जारी रहेगा. ऐसे अभियानों का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा सुनिश्चित करना
– 86 हजार रुपये वसूले जुर्माना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित खट्टर चौक पर पुलिस ने रविवार को एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया वाहनों की गहन तलाशी ली गई. मुख्य मार्ग से आने-जाने वाले सभी वाहनों को रोककर पुलिस कर्मियों ने हेलमेट, ड्राइविंग लाईसेंस और गाड़ी की डिक्की आदि की जांच की. हालांकि, पुलिस को कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. जांच के दौरान बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर लगभग 86 हजार रुपए का मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला गया. इस तलाशी अभियान के कारण कई लोग जो बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे थे शहर की तंग गलियों से बचकर निकलने की कोशिश करते नजर आए. पुलिस की इस कार्रवाई से वगैर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के निडर होकर चल रहे लोगों में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि बीते दिन थाना क्षेत्र अंतर्गत आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए इस तरह का सघन वाहन जांच अभियान अब लगातार जारी रहेगा. ऐसे अभियानों का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और असामाजिक तत्वों नकेल कसना है. साथ ही ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण हो रही सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाना है. वाहन जांच अभियान में सब-इंस्पेक्टर निधि गुप्ता, सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार और पुलिस बल के अन्य जवान भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
