छात्रों ने अस्पताल परिसर में लगाया पौधा

अस्पताल परिसर में महोगनी, शीशम, सांगवान, नीम समेत कई प्रकार के पौधों को लगाया

By RAJKISHORE SINGH | December 21, 2025 10:32 PM

खगड़िया. पर्यावरण संरक्षण को लेकर रविवार को सदर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण किया गया. पौधा रोपण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अस्पताल परिसर में महोगनी, शीशम, सांगवान, नीम समेत कई प्रकार के पौधों को लगाया. पौधा रोपण कार्यक्रम में मुस्कान ,रिया, स्नेहा,सुरूची, अंशु, अंजलि, सोनम, कल्पना कुमारी, लूसी कुमारी आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर शिक्षक अशोक कुमार ने प्रदूषण के दुषप्रभाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में विभिन्न प्रकार के मरीजों को आना-जाना लगा रहता है. इसलिए सदर अस्पताल में पौधा रोपण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है