पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, युवक घायल

वीरपुर-बसमतिया मार्ग में बनैलीपट्टी पुल पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 9, 2025 6:10 PM

वीरपुर. वीरपुर-बसमतिया मार्ग में बनैलीपट्टी पुल पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की मदद से घायल को ऑटो पर लादकर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि करजाइन पंचायत के वार्ड दो निवासी शिबू पासवान बाइक से अपने चाचा के घर बसमतिया जा रहा था. इसी दौरान बनैलीपट्टी पुल के पास तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है