एसएसबी के बॉर्डर यूनिटी रन में सीमा क्षेत्र के लोगों ने लगायी दौड
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 प्रतिभागियों को मेडल, टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
रतनपुर. बी समवाय पिपराही में सुधीर कुमार सहायक कमांडेंट के कुशल नेतृत्व में स्पर संख्या 13.45, कोशी बॉर्डर रोड से पिपराही कैंप तक तीन किलोमीटर की बॉर्डर यूनिटी रन का सफल आयोजन किया गया. यह आयोजन सशस्त्र सीमा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य सीमांत क्षेत्र में एकता, सामाजिक सौहार्द, फिटनेस एवं स्वास्थ्य जागरूकता व राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना रहा. इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य किरण कुशवाहा, रतनपुर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार मेहता, भगवानपुर पंचायत के मुखिया चन्दन राम, पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों सहित सीमाक्षेत्र के लगभग 100 नागरिकों ने बॉर्डर यूनिटी रन में उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. इसकी विशेषता यह रही कि इसमें सीमावर्ती गांवों के नागरिकों, ग्रामीण जनप्रतिनिधियों, युवा वर्ग, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न संस्थानों के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली. यह सहभागिता इस बात का प्रतीक है कि सीमा की सुरक्षा केवल बलों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज और सुरक्षा बलों के आपसी विश्वास एवं सहयोग से ही सुदृढ़ होती है. कार्यक्रम के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 प्रतिभागियों को मेडल, टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. जबकि सभी 30 प्रतिभागियों को उनके उत्साहपूर्ण सहभागिता के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साह, अनुशासन एवं सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
