पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय भ्रमण में जाना लोगों का दुख दर्द

लोगों की मांग पर नदी किनारे पहुंचे विधायक ने कटाव के स्वरूप को देखा और जल्द ही इस समस्या का समाधान करवाने के प्रति आश्वस्त किया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 13, 2025 5:50 PM

– समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन छातापुर. स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू शनिवार को क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में छातापुर पहुंचे. लालगंज पंचायत पहुंचे विधायक ने महादलित बस्ती के समीप गैड़ा नदी में कटाव स्थल का जायजा लिया. लोगों की मांग पर नदी किनारे पहुंचे विधायक ने कटाव के स्वरूप को देखा और जल्द ही इस समस्या का समाधान करवाने के प्रति आश्वस्त किया. मौके पर मौजूद भाजपा मध्य भाग मंडल अध्यक्ष प्रशांत उर्फ काली झा, मुखिया प्रतिनिधि अशोक सरदार, डोमी सरदार सहित ग्रामीण से कटाव के संदर्भ में पूछताछ भी की. उन्होंने बताया कि विभागीय अभियंता को भेजकर कटाव निरोधी कार्य करवाया जायेगा. इसके बाद विधायक वार्ड नंबर 14 निवासी पंचम सरदार के निधन पर उसके घर पहुंचे. परिजनों के समक्ष शोक संवेदना व्यक्त किया. तत्पश्चात विधायक श्री बबलू मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 11 स्थित सहनी टोला पहुंचे. टोला निवासी बिंदेश्वर मुखिया के निधन पर शोक जताया. जिसके बाद श्री बबलू ग्राम कचहरी चुन्नी के पूर्व सरपंच रामचंद्र मंडल के घर पहुंचे. उनकी पत्नी 70 वर्षीया चंद्रकला देवी के निधन पर शोक जताया. विधायक के साथ मौके पर केशव कुमार गुड्ड, गौरीशंकर भगत, सुशील कर्ण, गोपाल आचार्य, शिव कुमार भगत, सतीश साह, चंद्रदेव पासवान, भोगानंद राजा, रामटहल भगत, संजीव सहनी, धर्मेंद्र चौधरी, राजा सिंह, संजीव पासवान, कुंदन पासवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है