गुदरी बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय सिंह ने बताया कि लोगों कि यह मांग जायज है
वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 06 गुदरी बाजार में स्थित निजी आवास में रह रहे स्थानीय लोगों ने गुरुवार को गुदरी हाट में अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों में राजेश पोद्दार, अजय पोद्दार, अशोक भगत, संतोष पोद्दार, अनिल भगत, राकेश रोशन हरी नारायण साह समेत अन्य लोगों ने अतिक्रमण मुक्त कराने क़ो लेकर जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व नगर पंचायत कार्यालय क़ो स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्राचार कर गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि गुदरी बाजार की अपनी 12 कट्ठा तीन धूर जमीन है. जिसे स्थानीय वर्तमान और पूर्व के ठेकेदारों ने स्थानीय व्यापारी के साथ सौदा कर उसे भाड़े पर दे दिया है. जिसमें अब उन व्यापारियों ने अस्थायी संरचना भी तैयार कर ली है. धीरे धीरे गुदरी बाजार सिकुड़ता चला गया है. इतना ही नहीं सोमवार और गुरुवार के दिन जब साप्ताहिक हाट लगता है तो आने और जाने का रसता ही नहीं बचता है. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय सिंह ने बताया कि लोगों कि यह मांग जायज है. पूछे जाने पर नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि मुझे भी जानकारी प्राप्त हुई है. आवश्यक कार्रवाई के लिए नगर पंचायत कार्यालय से संपर्क किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
