बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

बकरीद का पर्व शांति, सौहार्द और भाइचारे के साथ मनाने की अपील

By RAJEEV KUMAR JHA | May 31, 2025 7:19 PM

पिपरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ अरविन्द कुमार गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष ललन कुमार झा, प्रशिक्षु आरडीओ मो सदरुल हसन, सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे. बीडीओ अरविन्द कुमार गुप्ता ने कहा कि 07 जून को इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक बकरीद का त्योहार है. जिसे ईद उल अजहा के नाम से भी जाना जाता है. बकरीद का पर्व शांति, सौहार्द और भाइचारे के साथ मनाने की अपील. अपर थानाध्यक्ष ललन कुमार झा ने कहा पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व के दिन कुर्बानी धार्मिक मर्यादा और संवेदनशीलता के अनुरूप पर्दे में करें ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो. मौके पर नगर पंचायत के चेयरमेन मनोज कुमार सिंह उप मुख्य पार्षद अरुण गुप्ता, निर्धन पासवान, कारी प्रसाद यादव, पुरषोत्तम चौधरी, मिथिलेश राय, मोहम्मद गुलाम, दुर्गानंद मंडल, मुखिया मसरुद्दीन, अजय पासवान, मोहम्मद मकसूद अहमद खा, रिंकू झा, आशिष गुप्ता, ओमप्रकाश चौधरी, सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है