अग्निपीड़ित परिवारों को पंसस ने दिया आर्थिक सहायता
फिलहाल संबंधित नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आगे की सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है
त्रिवेणीगंज. जदिया थाना क्षेत्र के फुलकहा वार्ड नंबर 20 में मंगलवार को तीन अग्निपीड़ित परिवारों को पंचायत समिति सदस्य मो जामिल द्वारा दो-दो हजार रुपये की नकद सहायता राशि प्रदान की गई. गौरतलब है कि बीते सोमवार को शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लगने के कारण छह परिवारों के घर जलकर राख हो गए थे. इस घटना में पीड़ित कलानंद यादव, रामानंद यादव और गिरानंद यादव को तत्काल राहत देने के उद्देश्य से निजी कोष से नकद सहायता दी गई. पंचायत समिति सदस्य मो जामिल ने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक था, जिसमें कई परिवारों की गृहस्थी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई. उन्होंने आश्वासन दिया कि अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने के लिए वे संबंधित विभाग से बात करेंगे. उन्होंने अन्य समाजसेवियों और प्रशासन से अपील कि कि वे भी इन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि अग्निपीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा, आवास योजना के तहत सहायता और अन्य आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जाएं. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंचने में देर हो गई, जिससे नुकसान और अधिक बढ़ गया. फिलहाल संबंधित नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आगे की सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
