विवादों को सुलझाकर पंचायत सरकार भवन का कार्य शुरू

पंचायत सचिव ऋषि कुमार को छह माह के अंदर सरकार भवन निर्माण को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | April 4, 2025 7:11 PM

छातापुर. प्रखंड के महम्मदगंज पंचायत में तीन वर्षों से लंबित सरकार भवन का निर्माण कार्य शुक्रवार को पुनः शुरू करा दिया गया. हसनपुर गांव में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य रास्ता विवाद सहित कई कारणों से बाधित था. वरीय अधिकारियों के आदेश पर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, बीपीआरओ देश कुमार स्थल पर पहुंचे और कार्य बाधित रहने के कारणों से अवगत हुए. मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भूषण पासवान, पंचायत समिति सदस्य राजू पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि एवं भूस्वामियों से वार्ता की. तत्पश्चात रास्ता विवाद सहित अन्य समस्याओं को दूर कर सरकार भवन का निर्माण कार्य को चालू करवा दिया गया. इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि एक करोड़ 31 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन कराया जा रहा है. जिसमें लिंटर तक किये गए निर्माण में 60 लाख रुपये का व्यय हो चुका है. रास्ता विवाद सहित कई कारणों से 2022 से सरकार भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था. शुक्रवार को स्थल पर सभी विवादों को सुलझाकर कार्य को पुनः शुरू करवाया गया. पंचायत सचिव ऋषि कुमार को छह माह के अंदर सरकार भवन निर्माण को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया है. प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करवाने के लिए सख्त हिदायत दी गई है. बीडीओ ने यह भी बताया कि सरकार के द्वारा प्राक्कलित राशि 01.31 करोड़ को बढ़ाकर 01.63 करोड़ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है