10 किलो से अधिक गांजा जब्त, महिला तस्कर गिरफ्तार

सशस्त्र सीमा बल की 45वीं वाहिनी की सीमा चौकी बेनालीपट्टी द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की गयी.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 29, 2025 6:40 PM

वीरपुर. सशस्त्र सीमा बल की 45वीं वाहिनी की सीमा चौकी बेनालीपट्टी द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की गयी. बिहार पुलिस के साथ संयुक्त रूप से की गयी इस कार्रवाई में 10.18 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया तथा एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बेनालीपट्टी, सीमा स्तंभ संख्या 201 से लगभग 01 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र के भीतर एक घर में मादक पदार्थ (गांजा) छिपाकर रखा गया है, जिसे मौका मिलते ही तस्करी किए जाने की संभावना है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए सहायक कमांडेंट राहुल कुमार के नेतृत्व में बिहार पुलिस थाना वीरपुर के बलकर्मियों के साथ एक संयुक्त रेड पार्टी का गठन किया गया. रेड पार्टी ने संदिग्ध स्थान पर पहुंचकर घर को चारों ओर से घेर लिया और विधि अनुसार तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान घर के अंदर से कुल 10.180 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया तथा मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में सहायक कमांडेंट राहुल कुमार सहित 12 अन्य एसएसबी कर्मी तथा बिहार पुलिस से उप निरीक्षक शिवम कुमार यादव शामिल थे. बरामद गांजा को आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत थाना वीरपुर को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है