भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में संगठन मजबूती पर हुआ विचार

बैठक में प्रभारी जिला मंत्री सह बूथ सशक्तिकरण अभियान के संयोजक आशीष कुमार देव मौजूद थे

By RAJEEV KUMAR JHA | May 27, 2025 7:42 PM

वीरपुर. ललित नारायण धर्मशाला के सभागार में मंगलवार को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन की अध्यक्षता में मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रभारी जिला मंत्री सह बूथ सशक्तिकरण अभियान के संयोजक आशीष कुमार देव मौजूद थे. श्री देव ने कहा कि आगामी 01 जून से 10 जून तक बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बूथों का सत्यापन किया जाना है. ताकि सभी बूथों के कार्यकर्ता सक्रिय हो सके. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ जीतो चुनाव जीतो के नारा को शत प्रतिशत पूरा किया जा सके. इस कार्य को युद्धस्तर पर करना है. जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में जो 225 सीट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है उसे पाया जा सके. बैठक में अनीश कुमार सिंह, बजरंग कुमार, पवन लाल दास, राजीव रंजन कुमार, बसंत डागा, गायक मोनू, महेश मुखिया, राकेश कुमार, मंजू देवी, प्रीतम देवी, संगीता देवी, सुधा देवी, सुमित साह, प्रदीप कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है