सूर्यमुखी की खेती को लेकर किसानों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
बिहार सरकार ने भी इसके लिए पहल किया है. आप सभी किसानों को समृद्धि की दृष्टिकोण से आगे बढ़कर सूर्यमुखी की खेती करने की जरूरत है.
छातापुर क्रियेशन वेल्फेयर सोसायटी एवं एक्रीसाइट के द्वारा ई-किसान भवन में सोमवार को सूर्यमुखी खेती को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएओ सुधाकर पांडेय, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान नित्यानंद, एक्रीसाइट के वैज्ञानिक मो समीउल इस्लाम एवं क्रियेशन वेल्फेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि मो सफदर तौकिर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बीएओ श्री पांडेय ने कहा कि सुपौल जिला में धान उत्पादक किसानों के बीच सूर्यमुखी कि खेती का प्रयोग किया जा रहा है. सूर्यमुखी की खेती को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने हेतु किसानों को प्रशिक्षित किया गया. कहा कि सूर्यमुखी कि खेती लाभकारी है और किसान इससे समृद्ध होंगे. बिहार सरकार ने भी इसके लिए पहल किया है. आप सभी किसानों को समृद्धि की दृष्टिकोण से आगे बढ़कर सूर्यमुखी की खेती करने की जरूरत है. कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर के प्रतिनिधि ने तकनीकी सहयोग करने का भरोसा दिलाते सूर्यमुखी की खेती करने का अनुरोध किया. वहीं एक्रीसाईट के प्रतिनिधि ने कहा कि भारत सरकार के स्तर से प्रखंड के सौ से अधिक किसानों को सूर्यमुखी का बीज व बोरोन उपलब्ध कराया गया है. भौतिक निरीक्षण में खेत में लगा फसल बहुत ही अच्छा दिख रहा है. फ़सल को देखकर किसानों ने भी खुशी जाहिर की है. क्रियेशन वेल्फेयर सोसायटी के प्रतिनिधि ने कहा कि हमारी संस्था इस परियोजना को इंप्लीमेंट कर रही है. किसानों के लिए जो भी मदद संभव होगा किया जायेगा. संस्था द्वारा सिर्फ खेती में सहयोग ही नहीं बल्कि बाजार उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
