Nepal Border: नशा तस्करी के लिए भारत-नेपाल सीमा बना सुरक्षित कोरिडोर, एसएसबी के हत्थे चढ़ा तस्कर

Nepal Border: सूचना की गंभीरता को देखते हुए सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) त्सेरिंग नॉर्बू के नेतृत्व में एक नाका दल का गठन किया गया. नाका दल ने संदिग्ध स्थान पर पहुंचकर खुद को छिपाते हुए रणनीतिक तरीके से नाकाबंदी की.

By Ashish Jha | December 21, 2025 9:17 AM

Nepal Border: वीरपुर.सशस्त्र सीमा बल 45वीं वाहिनी, वीरपुर की सीमा चौकी कनौली ने नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 192 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. इस कार्रवाई में एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूचना मिली थी कि ग्राम धरहरा, सीमा स्तंभ संख्या 221/1 के पास, भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 2.5 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र के अंदर मादक पदार्थों की तस्करी की जा सकती है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) त्सेरिंग नॉर्बू के नेतृत्व में एक नाका दल का गठन किया गया. नाका दल ने संदिग्ध स्थान पर पहुंचकर खुद को छिपाते हुए रणनीतिक तरीके से नाकाबंदी की.

8 बोरों में कुल 192 किलोग्राम गांजा बरामद

कुछ समय बाद नदी किनारे 7- 8 संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां दिखाई दी. नाका पार्टी को देखते ही सभी लोग भागने लगे, लेकिन एसएसबी जवानों के अथक प्रयास से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने कुछ दूरी पर गांजा छिपाकर रखने की जानकारी दी. विधिवत तलाशी के दौरान बताए गए स्थान से 08 बोरों में कुल 192 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। प्रत्येक बोरे का वजन लगभग 24 किलोग्राम पाया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अमोद कुमार, पिता शंकर यादव, निवासी ग्राम धरहरा, थाना कनौली, जिला सुपौल के रूप में हुई है. इस नाका दल में एएसआई जीडी त्सेरिंग नॉर्बू सहित कुल 07 अन्य एसएसबी जवान शामिल थे.

गांजा के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

पूर्णिया सदर थाना की पुलिस द्वारा शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुल 227.39 ग्राम गांजा एवं नकद 3480 रुपये को जप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अभियुक्त सुबोध राय, पिता स्व. महेंद्र राय, साकिन ब्रह्मस्थान रामबाग, वार्ड 30, थाना सदर का रहनेवाला है.गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दी.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश