पंचायत सरकार भवन निर्माण में लापरवाही पर डीएम सख्त, शेष कार्य में तेजी के निर्देश

बैठक का उद्देश्य जिले में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की प्रगति की समीक्षा करना और लंबित कार्यों में तेजी लाना था

By RAJEEV KUMAR JHA | December 16, 2025 5:54 PM

सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य जिले में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की प्रगति की समीक्षा करना और लंबित कार्यों में तेजी लाना था. बैठक में उप विकास आयुक्त सारा असरफ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक एवं कनीय अभियंता, एलएईओ सुपौल, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी व संबंधित तकनीकी सहायक उपस्थित थे. समीक्षा के दौरान कार्य एजेंसी भवन प्रमंडल द्वारा जिले में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की प्रगति की जानकारी दी गई. समीक्षा में अधिकांश कार्य संतोषप्रद पाए गए. हालांकि शेष 06 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में अपेक्षित गति नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्माण कार्य में और तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया. वहीं एलएईओ द्वारा प्रस्तुत समीक्षा में यह पाया गया कि कुछ एजेंसियों द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं की गई है. इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश एलएईओ को दिया. साथ ही जिन एजेंसियों की निर्माण अवधि समाप्त हो चुकी है, उनकी विस्तृत जानकारी अविलंब उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ हैं और इनके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है