नये वोटरों का नाम जुड़ेगा मतदाता सूची, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम ने की बैठक
बैठक में सभी पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे
सरायगढ़. मतदाता सूची में पारदर्शिता लाने को लेकर बीडीओ कार्यालय वैश्य में गुरुवार को राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों व पदाधिकारी की बैठक निर्मली एसडीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सभी पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे. एसडीएम संजय कुमार ने विभिन्न दल के पार्टी पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारी अपने-अपने दल का बीएलओ सूची निर्वाचन कार्यालय में जमा करें. उन्होंने कहा कि 06 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है. जिसमें अगर कोई व्यक्ति मृत हो गया है तो उसकी जानकारी बीएलओ को दें. उसका नाम अविलंब हटाया जाएगा. उन्होंने नये वोटर जिसका उम्र 17 वर्ष 09 महीना पूरा हो गया है, वैसे वाटर का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि नए वोटर का नाम 17 वर्ष 9 महीना पूरा होने पर विधानसभा चुनाव आने तक उसकी उम्र 18 वर्ष पूरा हो जाएगा. जिससे वह विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी छूटे हुए मतदाता हैं, जिसका नाम वोटर लिस्ट में किसी कारण से नहीं जोड़ा गया है. वैसे मतदाता को जागरूक कर बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ सकते है. एसडीएम ने वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने की बात कही. कई पार्टी के पार्टी पदाधिकारी ने मतदाताओं के नाम डबल होने की बात कही. इस पर एसडीएम ने कहा कि इसकी सूचना अविलंब बीएलओ को दें. वैसे व्यक्ति का नाम एक जगह से हटाया जाएगा. बैठक में बीएलओ अच्युतानंद, नित्यानंद भार्गव, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, चंदन गुप्ता, राजद नेता मनोज यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष अनमोल मेहता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
