समीर अख्तर की शतकीय पारी से गया को हराकर फाइनल में पहुंचा मुजफ्फरपुर

शतकवीर समीर अख्तर को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

By RAJEEV KUMAR JHA | December 26, 2025 6:10 PM

– मुजफ्फरपुर की टीम ने 25 ओवर में 351 रनों का बनाया विशाल स्कोर – शतकवीर समीर अख्तर को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुपौल. परसरमा स्थित कुहली खेल मैदान पर शुक्रवार को आयोजित शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए पूरी तरह यादगार बन गया. मुजफ्फरपुर और गया के बीच खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में मुजफ्फरपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गया को एकतरफा अंदाज में 210 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण मुजफ्फरपुर के बल्लेबाज समीर अख्तर की विस्फोटक शतकीय पारी रही, जिसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया. मैच की शुरुआत में मुजफ्फरपुर टीम के कप्तान आशीष कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. कुहली खेल मैदान की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नजर आ रही थी और मुजफ्फरपुर के कप्तान का यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ. निर्धारित 25 ओवर के इस मुकाबले में मुजफ्फरपुर के बल्लेबाजों ने गया के गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बना दिया. समीर अख्तर की ऐतिहासिक पारी मुजफ्फरपुर की पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में हुई, लेकिन असली तूफान समीर अख्तर के बल्ले से निकला. समीर अख्तर ने महज 60 गेंदों में 16 छक्के और 09 चौकों की मदद से 152 रनों की विस्फोटक पारी खेली. खास बात यह रही कि उन्होंने केवल 45 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया, जिससे मैदान में मौजूद दर्शक झूम उठे. रंजीत ने मात्र 20 गेंदों पर 09 छक्के और 02 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए. सुर्दशन सिंह ने 45 गेंदों पर 04 छक्के और 06 चौकों की मदद से 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने समीर अख्तर के साथ मिलकर पारी को मजबूती दी. कुमार अरविंद ने भी 35 रनों का उपयोगी योगदान देकर टीम के विशाल स्कोर में अहम भूमिका निभाई. इन सभी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुजफ्फरपुर की टीम ने 25 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टूर्नामेंट में यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. गया की टीम 16.1 ओवर में 141 रन पर सिमटी 352 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम पर शुरुआत से ही दबाव साफ नजर आ रहा था. मुजफ्फरपुर के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए गया के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. लगातार गिरते विकेटों के कारण गया की पारी लड़खड़ा गई. गया की पूरी टीम मात्र 16.1 ओवर में 141 रनों पर ही सिमट गई. टीम की ओर से यश राज और रोहित सिंह ने सर्वाधिक 26-26 रन बनाए. मुजफ्फरपुर के गेंदबाजों का दबदबा मुजफ्फरपुर की ओर से गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. समीर अख्तर ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 03 ओवर में मात्र 10 रन देकर 04 महत्वपूर्ण विकेट झटके. शिवांशु राजा ने 02 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा आर्दश परासर, मनीकांत, आशीष कुमार और रंजीत ने 01-01 विकेट हासिल कर गया की बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. मैन ऑफ द मैच बने समीर अख्तर मैच में शानदार शतकीय पारी और प्रभावशाली गेंदबाजी के लिए समीर अख्तर को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. समीर की इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस की मैदान में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ आयोजकों ने भी जमकर सराहना की. मैच में अंपायर की भूमिका सन्नी वर्मा और रवि कुमार सिंह ने निभाई, जिन्होंने निष्पक्ष निर्णय देकर मैच को सुचारू रूप से संपन्न कराया. वहीं, कॉमेंट्री बॉक्स में पीएन शेखर और सुधांशु कत्यान ने अपनी शानदार कमेंट्री से दर्शकों का उत्साह बनाए रखा. फाइनल में पहुंची मुजफ्फरपुर की टीम इस शानदार जीत के साथ मुजफ्फरपुर की टीम शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. टीम का आत्मविश्वास इस जीत से काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. अब क्रिकेट प्रेमियों को फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जहां मुजफ्फरपुर की टीम का मुकाबला समस्तीपुर टीम से 28 दिसंबर को होगा. आज बिहार बनाम यूपी महिला टीम के बीच होगा मैच आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को बिहार बनाम यूपी महिला टीम के बीच मैच खेला जायेगा. महिला क्रिकेट मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है