हिन्दू नववर्ष के मौके पर निकाली गयी प्रभात फेरी

प्रभातफेरी के दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा नगर क्षेत्र गुंजायमान रहा

By RAJEEV KUMAR JHA | March 30, 2025 6:37 PM

राघोपुर. चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन व हिन्दू नववर्ष के मौके पर रविवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत स्थित गुलाबदास ठाकुरबाड़ी समीप सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण से प्रभातफेरी निकाली गई. जिसमें दर्जनों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. प्रभातफेरी मंदिर प्रांगण से निकलकर नगर के विभिन्न गली मोहल्ले व सड़कों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर समापन किया गया. इस दौरान लोगों से अपील किया गया कि चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर अपने घर व दुकान के ऊपर एक भगवा ध्वज लगाएं, साथ ही संध्या के समय घरों व दुकानों में पांच दीप प्रज्ज्वलित कर खुशियां मनाएं. पूरी प्रभातफेरी के दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा नगर क्षेत्र गुंजायमान रहा. वहीं इस प्रभातफेरी को लेकर लोगों के बीच भी खासा उत्साह देखने को मिला, साथ ही लोगों ने भी इस प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है