गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक, झांकी समेत कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

मुख्य समारोह स्थल पर परेड के लिए स्कूलों की सूची जारी की गई

By RAJEEV KUMAR JHA | December 26, 2025 5:54 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एक बैठक की गई. बैठक में हर साल की भांति इस वर्ष भी मुख्य समारोह स्थल राजकीय प्लस टू हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान में पर भव्य तरीके से हर्षोल्लास के साथ समारोह मनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार ने समारोह में शामिल होने वाले स्कूलों के उपस्थिति पर चर्चा की. पूर्व की तरह सुबह नौ बजे मुख्य समारोह स्थल पर एसडीएम झंडोत्तोलन करेंगे. आंबेडकर मूर्ति पर 9:50 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. अनुमंडल में 10:50 बजे अंतिम में 11:25 बजे प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा. मुख्य समारोह स्थल पर परेड के लिए स्कूलों की सूची जारी की गई. परेड का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से अंतिम दिन करेंगे. झांकी के लिए सरकारी संस्थानों से जैसे स्वास्थ्य विभाग, बसंतपुर प्रखंड कार्यालय, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय आदि स्थान से झांकी निकाली जायेगी. बैठक में एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा की मौजूदगी में कई प्रस्तावों पर निर्णय लेकर अंतिम निर्णय लिया गया. बैठक में नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार, प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी, डॉ कौशल किशोर, अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अविनाश कुमार, प्रो डी झा, कल्याण मिश्रा, मेजर आरपी यादव, श्याम मिश्रा, उमेश झा, अम्बिकानंद झा, विजय कुमार भुसकुलिया, मेजर आरपी यादव, विजय देव, ओम प्रकाश राजू, सुनील कुशवाहा, अशोक पंकज के साथ साथ कई सरकारी व निजी स्कूल के संचालक व शिक्षण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है