वीआईपी पार्टी के आईटी सेल पदाधिकारियों की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल

बैठक में पूर्व मंत्री एवं सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गई

By RAJEEV KUMAR JHA | March 25, 2025 6:50 PM

सुपौल. त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी में वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष साजन कुमार सहनी के नेतृत्व में वीआईपी आईटी सेल पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व मंत्री एवं सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गई. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वे पार्टी की नीतियों और योजनाओं को प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. बैठक में वीआईपी आईटी सेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर कुमार मुखिया, दीपक निषाद, जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सुमन, जिला प्रभारी लाल कुमार मुखिया, अनिल कुमार मुखिया, जोगो मुखिया, अंगद कुमार, उमेश कुमार राम, ओम प्रकाश मुखिया, श्रीलाल मुखिया सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में संगठन को और मजबूत करने, डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफार्म का अधिकतम उपयोग कर पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं. बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर वीआईपी पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया और अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करने की प्रतिबद्धता जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है