प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की गई

By RAJEEV KUMAR JHA | March 26, 2025 7:21 PM

राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही अंतर्गत वार्ड नंबर 14 स्थित मनीष कुमार जायसवाल के आवास पर मंगलवार की संध्या प्रखंड कांग्रेस कमेटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो जमील अनवर उर्फ मो टुन्ना के अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक जितेश कुमार मिश्रा मौजूद रहे. बैठक के दौरान बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है. इसलिए सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें. कहा कि आज नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश बेरोजगारी, महंगाई की मार झेल रहा है. एक तरफ लोग जहां महंगाई से त्रस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. कहा कि आज देश में नफरत की राजनीति हो रही है, जो देशवासियों के लिए सही नहीं है. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं लोगों को केंद्र सरकार के इस नफरत की राजनीति से रूबरू करवाते हुए पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करें. मौके पर मो मुतल्लीव, राधा देवी, मनीष जायसवाल, सरोज जायसवाल, मानिकचंद शर्मा, बच्चा शर्मा, मुर्तुजा, जमाल, फिरोज, अफजल, रुबिल खान, फैयाज आलम, मो फैज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है