अतिक्रमण हटाने को लेकर मापी कार्य शुरू

सरकारी जमीन के अतिक्रमित जमीन पर सांकेतिक चिह्नित किया जायेगा

By RAJEEV KUMAR JHA | August 12, 2025 7:48 PM

प्रतापगंज. पूर्व निर्धारित तिथि के मंगलवार को बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में मापी कराने का कार्य प्रारंभ किया गया. इस मौके पर बीडीओ अमरेश कुमार, सीओ आशुरंजन ने गोल चौक से अमीन प्रगति कुमारी और सर्वेश्वरी प्रसाद से मापी कार्य प्रारंभ करवाया. मापी के साथ सरकारी जमीन के अतिक्रमित जमीन पर सांकेतिक चिह्नित किया जायेगा. सीओ ने बताया कि बाजार की मापी पूरी होने के बाद अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमित जमीन को खाली करने के लिए दो दिन का समय दिया जायेगा. इसके बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन बल पूर्वक सरकारी जमीन का अतिक्रमण हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है