मारवाड़ी महिला समिति ने धूमधाम से मनाया गणगौर महोत्सव

समिति की लगभग 35-40 महिलाओं ने एकत्र होकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की

By RAJEEV KUMAR JHA | April 2, 2025 7:09 PM

सुपौल. मारवाड़ी समाज की समृद्ध परंपराओं और धार्मिक आस्था का प्रतीक गणगौर महोत्सव सुपौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने श्री राधाकृष्ण ठाकुरवाड़ी परिसर स्थित श्री श्याम शरणम् में इस पर्व को पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न किया. समिति की लगभग 35-40 महिलाओं ने एकत्र होकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. समिति की सचिव विद्या मोहनका ने बताया कि गणगौर पूजा मारवाड़ी समाज की गहरी धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं से जुड़ी हुई है. यह पर्व न केवल आध्यात्मिक आस्था को प्रकट करता है बल्कि समाज को एकजुट करने का भी कार्य करता है. धार्मिक अनुष्ठान और विसर्जन की भव्यता पूजा-अर्चना के उपरांत संध्या समय में गणगौर मूर्तियों के विसर्जन का आयोजन धूमधाम से किया गया. महिलाएं पारंपरिक गीतों और झंकार के साथ जल में मूर्तियों के विसर्जन के लिए निकली. श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और आनंदमय भावनाओं से भर उठा. संस्कृति को सहेजने का संकल्प विद्या मोहनका ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करता है, बल्कि मारवाड़ी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. समिति के सदस्य इस महोत्सव को समाज के बीच भाईचारे और समरसता की भावना को बढ़ाने के रूप में देखते हैं. मारवाड़ी महिला समिति ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज को एकजुट किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है