विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस मौत के वजहों की जांच कर रही है
छातापुर. थाना क्षेत्र के डहरिया वार्ड संख्या 10 में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृतका 25 वर्षीया अरूणा देवी ओमप्रकाश यादव की पत्नी बतायी जा रही है. घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस रात्रिकाल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. मृतका के ससुराल वालों ने महिला की मौत को बीमारी की वजह से स्वभाविक मृत्यु बताया है, जबकि मायके पक्ष के लोग इसे हत्या का मामला बता रहे है. थाना पुलिस फिलहाल दोनों ही एंगल से जांच करने में जुटी हुई है. जानकारी अनुसार महिला की मौत होने के बाद ससुराल पक्ष के लोग आनन फानन में शव के दाह संस्कार की तैयारी में जुटे हुए थे. इसी बीच आसपड़ोस के लोगों द्वारा घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी गई. तत्पश्चात महिला की मौत की सूचना थाना एवं एसडीपीओ त्रिवेणीगंज तक पहुंची. जिसके बाद थाना पुलिस वार्ड 10 पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया. बताया जाता है कि मृतका को तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. बच्चों के नाना नानी सहित साथ आये लोग उसके पिता की जमीन जायदाद बच्चों के नाम करने व शव का पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड़े हुए थे. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मौत के वजहों की जांच कर रही है. मामले में आवेदन अभी अप्राप्त है. आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
