आपसी सहयोग, सद्भाव और सामाजिक समरसता का संदेश देता है मकर संक्रांति : अध्यक्ष
मकर संक्रांति पर रोटरी क्लब द्वारा सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन
– मकर संक्रांति पर रोटरी क्लब द्वारा सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन सुपौल. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रोटरी क्लब, सुपौल के तत्वावधान में गांधी मैदान स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में सामूहिक खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक खिचड़ी भोज का आनंद उठाया. इस अवसर पर सामूहिक भोज के माध्यम से सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया. आयोजन का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा. कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट राघवेन्द्र झा, सचिव रवि जैन, पूर्व प्रेसिडेंट डॉ राजाराम गुप्ता, पूर्व सेक्रेटरी प्रशांत कुमार, शरद मोहनका, मुकेशअग्रवाल, ब्रजकिशोर मिश्रा, संजीत अग्रवाल, अब्दुल खालिद, नीरज किशोर प्रसाद, डीपीएस के निदेशक डॉ उदय कर्ण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. चेयरमैन राघवेन्द्र झा ने अपने संबोधन में कहा कि “मकर संक्रांति जैसे पर्व हमें आपसी सहयोग, सद्भाव और सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं. रोटरी क्लब भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा. वहीं सेक्रेटरी श्री रवि जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं. परंपरा और संस्कृति को जीवित रखने के लिए सामूहिक सहभागिता अत्यंत आवश्यक है. रोटरी क्लब का यह प्रयास सराहनीय है. कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ. जिसमें उपस्थित लोगों ने आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
