बारिश से मक्का व गेहूं की फसल को पहुंचा फायदा
मक्का की बाली में भरे दाने बारिश की आहार से अधिक मंजा उपज होने में काफी लाभदायक होता है
बलुआ बाजार. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार की देर रात तेज आंधी और बारिश के साथ मौसम बदल गया. एक ओर बारिश से जहां मक्का की फसल को राहत दिया है और मक्का के लिए यह बारिश उसके उपज में वरदान साबित होगा. वहीं दूसरी ओर बारिश के साथ तेज पछिया हवा ने गेहूं की फसल को क्षति पहुंचाया है. तेज आंधी से दानेदार गेहूं और कटाई के कगार पर गेहूं की फसल को हवा ने जमीन में सुला दिया है. जिससे किसानों को उसके गेहूं की फसल में क्षति के साथ साथ कम उपज होने की संभावना जताई जा रही है. तुलसीपट्टी, बलुआ, विशनपुर, कुशहर, बसीर चौक, चैनपुर, ठूठी, लक्ष्मीनियां, निर्मली, मधुबनी, आदि जगहों के किसानों की मानें तो ये बारिश मक्का की फसलों के लिए अमृत से कम नहीं है. मक्का की बाली में भरे दाने बारिश की आहार से अधिक मंजा उपज होने में काफी लाभदायक होता है. लेकिन दानेदार गेहूं और अंतिम समय पर गेहूं के लिए ये बारिश के साथ आंधी से गेहूं की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
