स्थानीय लोगों ने चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ा, पुलिस को किया हवाले

खेत में रखे और घर के दरवाजे पर रखे धान की भी चोरी हुई है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 24, 2025 7:10 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के बनेलीपट्टी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 01 में स्थानीय लोगों ने बुधवार की दोपहर दो लोगों को चोरी का आरोप लगाते हुए लगभग दो घंटे तक पकड़े रखा. पकड़े गए दोनों ही व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया. जानकारी अनुसार बनेलीपट्टी पंचायत में बीते कुछ समय से किसानों के खेत में पटवन के लिए लगे मोटर की लगातार चोरी हो रही थी. इस चोरी के बाबत स्थानीय लोगों ने कई बार वीरपुर थाना को लिखित और मौखिक शिकायत भी की थी. हाल के दिनों में किसानों के खेत और दरवाजे से लगातार रखे हुए धान की भी चोरी होने लगी. इस चोरी से स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. चोर की तलाश में किसान और कुछ युवा वर्ग चोर को पकड़ने के लिए टीम बनाकर रखी थी. तथाकथित चोर के द्वारा बनेलीपट्टी बॉर्डर के पार किसानों की चोरी की गई मोटर और धान बेची जाती थी. जिसकी जानकारी किसानों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से प्राप्त हो गई. सीसीटीवी फुटेज में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर लोगों ने चोर की पहचान कर ली. बुधवार को उक्त दोनों ही चोर चोरी की नियत से बॉर्डर रोड पर घूम रहे थे, जिसे किसानों और युवाओं ने पहचान कर दोनों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि उक्त दोनों ही तथाकथित चोर सीमा पार नेपाल के हैं. पकड़े जाने के बाद लोगों ने डायल 112 की टीम को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय ग्रामीण अर्जुन मेहता, रामरूप यादव, उमेश यादव, हेमनारायण मेहता, बसंत मेहता, रामचंद्र मेहता, केशव मेहता, बलदेव मेहता, दोढ़ाई मेहता, सुबोध मेहता, माधव यादव, बीरेंद्र यादव, उपेंद्र राण, राजदेव यादव आदि किसानों ने बताया कि हाल के दिनों में लगभग 50 से अधिक मोटर खेत से चोरी हुए हैं. खेत में रखे और घर के दरवाजे पर रखे धान की भी चोरी हुई है. मामले को लेकर कई बार एसएसबी और थाने को इसकी शिकायत भी की जा चुकी है. मौके पर पहुंची वीरपुर थाना की सब इंस्पेक्टर इशिता कुमारी ने बताया कि लोगों द्वारा दो चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है. थाना ले जाकर पूछताछ की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है