करंट से मजदूर झुलसा, रेफर

घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर उपचार के लिये रेफर कर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 7:01 PM

वीरपुर बसंतपुर सीमावर्ती क्षेत्र से सटे नरपतगंज प्रखंड के बबुआन पंचायत के वार्ड नंबर 03 में घर पर टिन चढ़ाने के क्रम में 11 हजार वोल्ट की करंट की चपेट में आने से 50 वर्षीय महेन्द्र राम का बांया हाथ बुरी तरह जल गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ सुशील कुमार की देख रेख में घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर उपचार के लिये रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि बबुआन पंचायत के वार्ड नंबर 09 डुमरबन्ना निवासी महेन्द्र राम इसी पंचायत के जनार्दन यादव के घर में काम करने गया था. चिकित्सक ने बताया कि मरीज कि स्थिति गंभीर है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है