कुसुमलाल महतो बने महेशुआ पैक्स अध्यक्ष

प्रखंड की महेशुआ पंचायत में प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में कुसुम लाल महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विद्यानंद हजारी को 167 मतों से पराजित कर पैक्स अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 7:04 PM

त्रिवेणीगंज. प्रखंड की महेशुआ पंचायत में प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में कुसुम लाल महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विद्यानंद हजारी को 167 मतों से पराजित कर पैक्स अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त किया. मतदान समाप्ति के पश्चात शनिवार की रात प्रखंड के टीपीसी भवन में मतों की गिनती की गयी . प्रखंड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल विधिमान मत 1132 में कुसुम लाल महतो को 452, विद्यानंद हजारी को 285, सिंघेश्वर हजारी को 202 और यादव प्रमोद कुमार सिंह को 194 मत मिले. वही प्रबंध कार्यकारी सदस्यों में अनारक्षित कोटि में कुल सात उम्मीदवारों में पांच ने अपनी जीत दर्ज करायी. विजयी सदस्यों में कुसुम देवी, रंजन देवी, संतोष कुमार महतो, रविंद्र प्रसाद सिंह और रामचंद्र मंडल विजय घोषित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है